बड़ी खबर हल्द्वानी : डीएम ने किये 127 शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड, एसएसपी को दिये 24 घंटे के अंदर कब्जे में लेने के आदेश

0
1320

हल्द्वानी (महानाद) : थाना बनभूलपुरा में विगत 8 फरवरी को मलिक का बगीचा मे अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण हेतु चलाये गये अभियान के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लाईसेंसी शस्त्रों के साथ ही अवैध घातक हथियारों से हमला किया गया। जिससे सैकड़ों अधिकारी एवं कर्मचारी चोटिल हो गये थे।

एडीएम फिंचाराम चौहान ने बताया कि बनभूलपुरा के स्थानीय निवासियों द्वारा अपने निजी लाईसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग कर शस्त्र लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया और भविष्य में इसी प्रकार सार्वजनिक सम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाये जाने पर उनके द्वारा लाईसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग किये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह द्वारा कुल 120 शस्त्र लाईसेंसधारकों के 127 शस्त्र लाईसेंस को अग्रिम आदेशों तक निलम्बित कर दिया है।

Advertisement

जिला मजिस्टेªट ने एसएसपी नैनीताल को आदेशित किया है कि 24 घंटे के अन्दर निलम्बित किये गये शस्त्रों एवं शस्त्र लाईसेंसोें को कब्जे मंे लेना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here