मुरादाबाद में खुली ‘बेवफा चायवाला’ दुकान, इनको मिलती है फ्री चाय

0
1246

रोहित सक्सैना
मुरादाबाद (महानाद): प्यार में धोखा खाने के बाद एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ‘बेवफा चायवाला’ के नाम से कैफे खोला है।

मुरादाबाद निवासी हमबाद शम्शी ने प्यार में धोखा खाने के बाद ‘बेवफा चायवाला’ के नाम से एक कैफे खोला है। इस कैफे की खासियत यह है कि जिन कपल्स का रिसेंटली ब्रेकअप हुआ हो उन्हें यहां फ्री में चाय दी जाती है। जबकि कफै में आने वाले कपल्स को चाय पैसों में दी जाती है।

मुरादाबाद की विकास मंजिल के द्वितीय तल पर कैफे खोलने वाले हमबाद शम्शी और उनके दोस्त अंकित के मुताबिक उिन्होंने यह कैफे स्पेशली कपल्स के लिए खोला है। जिन लोगों को डेट करनी हो या जिनका रिसेंटली ब्रेकअप हो गया हो या जिन्हें अपना पेचअप कराना है या पार्टी अरेंज करनी हो, उनके लिए यह एक कैफे के रूप में रेस्टोरेंट्स खोला है। कैफे मालिक हमबाद शम्शी को प्यार में धोखा मिला था, इसलिए उन्होंने अपने कैफे का नाम ही बेवफा चायवाला रख दिया।

शम्शी ने बताया कि हम लोग कपल्स को समझाने की कोशिश करते हैं कि वे आपस में ब्रेकअप ना करें अपना प्यार बनाये रखें। कैफे पर कपल्स के लिए चाय की कीमत 20 रुपए है जबकि जिन्हें हाल ही में धोखा मिला हो उनके लिए चाय फ्री है। उनका कहना है कि जब तक मोहब्बत चल रही है चलाएं। उसके बाद बेवफा चाय वाले के पास आ जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here