भाई के साले के साथ 6 दिन रहने के बाद घर लौटी महिला ने दर्ज करवाया रेप का केस

0
287

इंदौर/जबलपुर (महानाद) : जबलपुर निवासी दो बच्चों की मां ने अपने भाई के साले के साथ जबलपुर और इंदौर के होटलों में 6 दिन गुजारने के पश्चात घर लौटकर भाई के साले के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है।

जबलपुर निवासी एक महिला ने बताया कि सन 2014 में उसकी शादी अपनी उम्र से 8 साल बड़े व्यक्ति के साथ हुई थी। जिससे उसके 7 साल का बेटा तथा 3 साल की एक बेटी है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात अपने भाई के साले रंजीत श्रीवास से हुई। और दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगी। 15 दिन पहले रंजीत श्रीवास ने उसके सामने अपने प्रेम का इजहार किया। जब महिला ने उसे इंकार किया तो वह उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा।

महिला ने आरोप लगाया कि रंजीत श्रीवास की धमकी से डर कर वह 21 अक्टूबर को अपने बच्चों को घर पर छोड़कर उसके साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उस समय इंदौर जाने के लिए कोई ट्रेन न होने पर रंजीत उसे रसल चौक स्थित होटल ब्लूमून ले गया और वहां कमरा लेकर रुक गये। इस दौरान रंजीत ने उसके साथ रेप किया और फिर रात्रि 9 बजे वह उसे बस से इंदौर लेकर चनला गया।

महिला ने बताया कि रंजीत ने उसे इंदौर के गुरुकृपा के सामने एक होटल में कमरा लेकर पांच दिन तक अपने साथ रखा और रोज उसके साथ रेप किया। फिर 26 अक्टूबर को रंजीत ने उसे इंदौर से जबलपुर के लिए बैठा दिया। महिला 26 अक्टूबर की रात्रि को जबलपुर पहुंची। जहां उसके पति ने बताया कि उसने उसके गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। जिस पर वह उसे लेकर थाने पहुंचा जहां महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाकर आरोपी रंजीत के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here