विहिप के सेवा विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं अनेक सेवा कार्य

0
187

जम्मू (महानाद) : विश्व हिन्दू परिषद् के सेवा विभाग की और से देश भर में कईं सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर, लदाख प्रान्त में भी पंचायत सुकेतर में पण्डित अमर चन्द राष्ट्रीय मानव सेवा न्यास के अंतर्गत सेवा कार्य किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर आज दिनांक 27 अक्टूबर को विश्व हिन्दू परिषद् के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख आनंद हरबोला एवं अजय कुमार पारीख, केन्द्रीय सह मंत्री विहिप मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में पिछड़े एवं गरीब लोगों को स्वाबलंबी, शिक्षित, आरोग्य एवं समाजिक समरसता में ढालने हेतु अनेक सेवा कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़े एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए सेवा विभाग की ओर से बाल शिशु केन्द्र, विद्यालय एवं एकल विद्यालयों द्वारा उन्हें शिक्षित किया जाता है और निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवा कर उन्हें बीमारी आदि से बचाया जाता है। सेवा विभाग द्वारा ऐसे हजारों निःशुल्क चिकित्सा केन्द्र देश भर में चलाये जा रहे हैं।

सुभद्रा योजना की प्रान्त प्रमुख रितिका त्रेहान ने कहा कि स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु समाज के कईं वरिष्ठ एवं धनवान लोगों द्वारा सहायता लेकर बस्तियों एवं गांवों में युवाओं, महिलाओं एवं अन्यों को सिलाई केन्द्र, बागवानी के कार्य, कंप्यूटर सेण्टर, सौंदर्यकरण केन्द्र आदि खोल कर उन्हें आत्मनिर्भर किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सुकेतर में बागवानी विभाग द्वारा महिलाओं एवं युवकों को निःशुल्क घर बैठे आचार, सॉस, मुरब्बा एवं बागवानी आदि बनाने की प्रोजेक्ट की जानकारी दी जा रही है।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त अध्यक्ष लीला करण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक, बाबू राम मन्हास, संजय सेठ, फ्लोरी कल्चर डिपार्टमेंट की पूरी टीम, सरपंच कुलदीप सिंह एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here