जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से दुःखद खबर, पांच जवान शहीद…

0
159
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से दुःखद खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कांडी वन क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए है। वहीं सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जम्मू के जिला राजोरी के कंडी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान हुए आईईडी ब्‍लास्‍ट में दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबक‍ि तीन जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ द‍िया है। आस-पास के क्षेत्रों से अतिरिक्त टीम को मुठभेड़ स्थल भेजा गया है और घायल सैन्यकर्मियों को उधमपुर में कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here