आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : राजकीय को-ऑपरेटिव यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने देहरादून में आयोजित समारोह में सहकारिता की महत्वाकांक्षी गंगाजलि योजना का शुभारंभ किया है। अब सहकारिता के माध्यम से देश-विदेश के प्रमुख धार्मिक मंदिरों और भक्तों तक गंगाजल पहुंचाया जाएगा।
रविवार सायं भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेहरोत्रा ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका है। मेहरोत्रा ने बताया कि सहकारिता की प्राथमिक समितियां महिला सहकारी समितियां गंगाजल वितरण करेंगी। सहकारिता विभाग को को लाभ होगा उसे सहकारी समितियों में लगाया जाएगा।
मेहरोत्रा ने बताया कि गंगाजल पवित्र मिट्टी के कलश में 300 मिलीलीटर में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत मात्र डेढ़ सौ रुपये है। यह देवप्रयाग (पंच प्रयाग) से भरा गया है। कलश थर्माकोल के बॉक्स में फिट और सुरक्षित है। दुनियाभर के हिन्दू गंगाजल के लिए हरिद्वार आते हैं। अब उनको घर बैठे यह जल मिल सकेगा। वार्ता के दौरान मोहन बिष्ट व ईश्वर गुप्ता भी मौजूद थे।