राजस्थान में छात्र की मौत पर फूटा भीम आर्मी का गुस्सा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
383

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : राजस्थान के जालौर में 9 वर्ष के मासूम के मटके से पानी पीने पर स्कूल संचालक द्वारा उसके साथ मारपीट करने व उसकी मौत से आक्रोशित भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

बता दें कि आज पंत पार्क में एकत्र हुए भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता पंत पार्क से एसडीएम कार्यालय तक एक जुलूस के रूप में पहुंचे तथा राष्ट्रपति को संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान के जालौर में अनुसूचित समाज के 9 वर्ष के छात्र की उसके स्कूल के संचालक सवर्ण सिंह के द्वारा निर्मम पिटाई कर हत्या कर दी गई है। घटना से अनुसूचित समाज ही नहीं बल्कि समस्त वर्गों में रोष व्याप्त है।

ज्ञापन में कहा कि पूर्व में भी अल्मोड़ा में एक अनुसूचित युवक की चक्की छूने पर सवर्ण समाज के अध्यापक के द्वारा गला काट कर हत्या तथा अनुसूचित समाज की भोजन माता ने बनाए भोजन को सवर्ण समाज के छात्रों के द्वारा जिला देहरादून जौनसार क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति समाज के व्यक्तियों के द्वारा मंदिर में प्रवेश के उपरांत मारपीट कर घायल करने आदि की घटनाएं घट चुकी है। लोकतांत्रिक देश भारत की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए खतरे का सूचक है तथा अत्यंत चिंता का विषय है व भारत गणराज्य की अन्य देशों में छवि को धूमिल करने वाला कृत्य है।

ज्ञापन में मृतक छात्र के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक अजय गौतम, गौरव कुमार जाटव, डॉ. एमए राहुल, मुकेश कुमार जाटव, कैलाश भारती, अमित, अजय, अनिकेत, रमेश कुमार आदि शामिल थे।