भू-माफिया का साथ देने वाले इंस्पेक्टर को कमिश्नर ने किया सस्पेंड, 3 गिरफ्तार

0
145

लखनऊ (महानाद) : तोंदेखेड़ा गांव में सामुदायिक केंद्र पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने के मामले में हीलाहवाली करने वाले आशियाना इंस्पेक्टर ब्रजेंद्र मिश्र को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल को सौंपी गई है। इसके अलावा आशियाना पुलिस ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोपी रामकुमार, संदीप शर्मा और एक वकील अनिल तिवारी को शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। वकील ने जमीन संदीप शर्मा होने की बात कह कर पिछले सोमवार को सामुदायिक केंद्र को जेसीबी से गिरवा कर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद किसान यूनियन व स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, धीरज शुक्ल को आशियाना थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

नवनियुक्त इंस्पेक्टर धीरज शुक्ल ने बताया कि इलाके के राम कुमार ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर तोंदेखेड़ा में सामुदायिक केंद्र पर मालिकाना हक जताते हुए उक्त जमीन संदीप शर्मा को बेच दी थी। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सोमवार को वकील अनिल तिवारी दर्जन भर लोगों के साथ सामुदायिक केंद्र पहुंचे और उसे गिराकर उस पर कब्जा कर लिया। जिस पर एलडीए की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार की देर शाम अनिल तिवारी, रामकुमार और संदीप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहीं अन्य आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।

विदित हो कि विगत 4 अक्टूबर को वकील अनिल तिवारी ने सामुदायिक केंद्र की इमारत को जेसीबी से ढहा दिया था। उसका कहना था कि जमीन उनके क्लाइंट संदीप शर्मा की है और उसने पास सामुदायिक केंद्र को गिरवाने का ऑर्डर है। जबकि लगभग 5000 वर्ग फीट में बने इस सामुदायिक केन्द्र का निर्माण 2018-2019 में एलडीए ने कराया था। वहीं ग्रामीणों के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद भाकियू लोकतांत्रिक दल के मंडल उपाध्यक्ष दुर्गा दीन लोधी, लालता गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आशियाना थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया था। इन लोगों ने इसके पीछे पुलिस और एलडीए के इंजीनियरों की मिली भगत का आरोप भी लगाया था।

दूसरी तरफ एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एलडीए ने इस मामले में आशियाना थाने में तहरीर दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here