बड़ी कार्रवाई : हटाये गये एडीएम वित्त एवं राजस्व, डीएम ने जारी किया आदेश

0
561

देहरादून (महानाद) : अपर जिलाधिकारी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। राज्य में लागू आचार संहिता के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में उन्हें इस पद से हटाया गया है।

आपको बता दें कि एडीएम रामजी शरण शर्मा पर कार्य में हीला हवाली करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई थीं। इसी शिकायत के आधार पर उन्हें चुनावी प्रक्रिया के बीच तुरंत हटाए जाने के निर्देश जारी किये गये थे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के एक दिन बाद ही डीएम देहरादून सोनिका ने उनके पद से कार्य मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग को एडीएम रामजी शरण शर्मा द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में ठीक से काम नहीं करने की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को इस शिकायत को फॉरवर्ड किया था, जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने रामजी शरण शर्मा को उनके पद से हटाने के निर्देश दिए।

मतगणना से ठीक पहले राजधानी देहरादून के एडीएम को अचानक हटाने के निर्देश के बाद फौरन उन्हें कार्य मुक्त भी कर दिया गया है। बताया गया कि निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही के अलावा डीएम के निर्देशों का विभिन्न कार्यों को लेकर अनुपालन नहीं करने की भी शिकायत दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here