काशीपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : बूरा बताशा गली में पकड़ी 4.13 कुंटल पॉलिथीन, डाला 1 लाख रुपये का जुर्माना

0
1707

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज नगर निगम तथा राजस्व विभाग के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मेन बाजार में प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामानों की बिक्री पर छापेमारी कार्यवाही करते हुए बूरा बताशा गली में मुन्नी पत्नी किशन लाल निवासी ओझान की दुकान में 21 बैग में 4.13 कुंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की कर एक लाख रुपये का अर्थ दंड निर्धारित किया गया। मामले में नियमानुसार नोटिस जारी कर निर्धारित वसूली की विधिक कार्यवाही की जाएगी है।

वहीं इसके अतिरिक्त अन्य दुकानों पर भी छापेमारी कर 6,500 रुपये का नकद अर्थदंड वसूला गया।

टीम में सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी, नायब तहसीलदार वन चंद आर्य, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामी एवं बृजपाल, राशिद हुसैन, सोहनलाल आदि शामिल थे।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने अन्य दुकानदारों को भी प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामानों के प्रयोग, बिक्री एवं भंडारण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here