नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 197 वाहनों के चालान, 14 सीज

0
946

नैनीताल (महानाद) : नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 197 वाहनों के चालान कर 78,200 रुपये वसूल किये। वहीं 14 वाहनों को सीज कर दिया तथा वाहन चलाने वाले नाबालिग बच्चों के परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग कर उनके अभिभावकों को सख्त हिदायत दी गई।

आपको बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारीगणों को यातायात नियमों का उल्लंघन करके वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एसपी अपराध/यातायात नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 197 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उन्हें 78,200 रुपए के संयोजन शुल्क से दंडित किया गया।

इसके अतिरिक्त खतरनाक तरीके से वाहन चला कर स्वयं के साथ लोगों की जान को खतरे में डालने वाले 35 वाहन चालकों के विरुद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गई एवं 14 वाहनों को सीज किया गया। जिसमें एक ट्रक, टैक्सी कार एवं बाइक सहित दो नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते हुए भी पकड़ा गया, जिनके परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here