सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 22 हैक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त करा लिया।
बता दे किं तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत शिवनाथपुर बीट में लंबे समय से वन भूमि पर कब्जा जमाए बैठे वन गुर्जरों को डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन में वन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 22 हेक्टेयर वन भूमि को कब्जा मुक्त करवा लिया तथा मौके पर अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की गई।
डीएफओ प्रकाश चंद आर्य ने कहा कि वन भूमि पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी अतिक्रमण करता पाया गया उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जंगलों की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ विभाग की नीति अब पूरी तरह जीरो टॉलरेंस की है तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। फिलहाल वन विभाग की इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
उधर, वन गुर्जरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदेश में हजारों लोग वन भूमि पर निवास कर रहे हैं, परंतु हमें ही टारगेट किया गया। उन्होंने कहा कि हम वन विभाग से लगातार अपना पक्ष रखने के लिए अपील करते रहे, परंतु हमारा पक्ष सुना नहीं गया। उन्होंने बताया कि हमारी अपील कोर्ट में लंबित होने के बावजूद भी वन विभाग द्वारा नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए हमें उजाड़ा गया है।