spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

बड़ी कार्रवाई : महिला से अश्लील बात करने के आरोपी एसओ को एसएसपी ने किया सस्पेंड

रुद्रपुर (महानाद) : शिकायतकर्ता महिला से अश्लील बात करने तथा मिलने के बुलाने के आरोपी एसओ पंतनगर को एसएसपी उधम सिंह नगर ने सस्पेंड कर दिया।

आपको बता दें कि पंतनगर मामले में एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने त्वरित एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष पंतनगर सुरेन्द्र सिंह डांगी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने मामले में विस्तृत विभागीय जांच के आदेश दिये हैं जांच उपरांत दीर्घ दंड दिया जाएगा।

आपको बता दें कि किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त मामले का खुलासा किया था तथा डीजीपी उत्तराखंड से मिलकर आरोपी एसओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान एसओ और युवती के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप भी जारी किया था। जिसके बाद आरोपी एसओ के खिलाफ जांच शुरु की गई थी।

वहीं महिला के साथ थानाध्यक्ष पंतनगर की अश्लील वार्ता का ऑडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही न होने से उपजे आक्रोश के सबंध में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज दोपहर 12 बजे कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शुक्ला ने कहा कि पंतनगर थानाध्यक्ष द्वारा एक महिला से अश्लीत वार्ता का ऑडियो जारी हुआ है। जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इस तरह का आचरण निंदनीय है और इस घटना को लेकर पतंनगर व आस पास के क्षेत्र में जनता में आक्रोश है। उन्होंने एसएसपी से कहा उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा जाँच के दौरान आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर पुलिस लाइन में हाजिर कराया जाए तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

वहीं, एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने अधिकारियों / कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पद पर रहते हुए किसी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा किसी पीड़ित, फरियादी, वादी, प्रतिवादी और महिला के साथ किसी प्रकार की अश्लील हरकतों की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ दीर्घ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles