बिग ब्रेकिंग : पंजाब में बम ब्लास्ट के आतंकी को पंतनगर में शरण देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

0
208

रुद्रपुर (महानाद) : पंजाब में बम ब्लास्ट के आतंकी को शरण देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पन्तनगर से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पंजाब के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना आदि शहरों में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के सम्बन्ध में गोपनीय इनपुट पर उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा राज्य के डीजीपी अशोक कुमार के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ की विभिन्न टीमों द्वारा कल दिनांक 21-01-2022 को जनपद ऊधम सिंह नगर स्थित थाना पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत 04 लोगों की गिरफ्तारी की गयी, जिनके द्वारा पठानकोट, नवांशहर, लुधियाना ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को जनपद ऊधम सिंह नगर में शरण दी जा रही थी।
विदित हो कि माह नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट, नवांशहर व लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुयी थी, जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में 06 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है तथा एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखण्ड में शरण लिये जाने की विश्वसनीय गोपनीय सूचना उत्तराखण्ड एसटीएफ को मिली थी, जिस पर उत्तराखण्ड एसटीएफ की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले करीब 03 दिनों से लगातार कार्य करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने एवं गोपनीय रूप से जानकारी करने के उपरान्त 4 लोगों शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मण्ड तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी है तथा इनके द्वारा इस अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोर्ड फिगो को भी बरामद किया गया है। जिनके द्वारा पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिये उपरोक्त कार को प्रयोग में लाया जा रहा था।
पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इंटरनेट/व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे, और जिन्हें इन्ही कॉलो के माध्यम से विदेशों से संचालित किया जा रहा था। फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल कॉल्स के सम्पर्क में होने की पुष्टि हुयी है। पकड़े गये चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने घर में शरण देने और मदद करने तथा साजिश के तहत safe hideout पर भेजने की व्यवस्था कराने के अपराध के सम्बन्ध में एक मुकदमा एफआईआर सं. 16/2022 धारा 19 UNLAWFULL ACTIVITIES (PREVENTION) ACT 1967 व धारा 25 ARMS ACT थाना पन्तनगर, जिला ऊधम सिंह नगर में एसटीएफ द्वारा दर्ज कराया गया है। फरार आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख तथा उपरोक्त गिरफ्तार आरोपीगण कनाडा निवासी अर्श जो कि KHALISTAN TIGER FORCE (KTF)  से जुड़ा है, से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉलिग के माध्यम से सम्पर्क में थे। इन लोगों को अर्श के द्वारा ही संचालित किये जाने की पुष्टि हुयी है। अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी को विभिन्न राष्ट्रीय ऐजेन्सियों एवं राज्य पुलिस से साझा किया जा रहा है तथा राष्ट्र हित को देखते हुये अन्य जानकारी गोपनीय रखा गया है।
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम – सीओ एसटीएफ डॉ. पूर्णिमा गर्ग, निरीक्षक एमपी सिंह, ललित मोहन जोशी, एसआई दिनेश पन्त, विनोद चन्द्र जोशी, केजी मठपाल, बृजभूषण गुरूरानी, हे.कां. प्रकाश भगत, सत्येन्द्र गंगोला, कां. गुरवन्त सिंह, किशोर कुमार, महेन्द्र गिरी, रियाज अख्तर, संजय कुमार, गोविन्द सिंह बिष्ट, प्रमोद सिंह रौतेला, मनमोहन सिंह, सुरेन्द्र कनवाल, नवीन कुमार, दुर्गा सिंह पापड़ा, राजेन्द्र सिंह महरा तथा मुहम्मद उस्मान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here