बिग ब्रेकिंग : भाई का झगड़ा सुलझाने गये 19 साल के युवक की चाकू से गोद-गोद कर हत्या

0
1905

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): भाई का झगड़ा सुलझाने गये एक युवक की 5-6 युवकों ने चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

कुमाऊं कॉलोनी, कुंडेश्वरी काशीपुर चमन पुत्र महेश केटरिंग का काम करता है। कल रात्रि को उसकी चैती मोड़, कुंडेश्वरी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शराब पी रहे कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। जिस पर चमन ने अपने भाई आकाश (19 वर्ष) को फोन कर वहां बुलाया। आकश अपने दोस्त अजय (21 वर्ष) को साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच लड़ाई और बढ़ गई। जिस पर दूसरे पक्ष के युवकों ने आकाश और अजय को घेरकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिस पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि उसका दोस्त अजय को गंभीर रूप से घायल होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीपीयू कर्मियों ने एक हमलावर को मौके पर पकड़ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here