सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ग्रामीण क्षेत्र पूछड़ी, नई बस्ती में झोपड़ी में खून से लथपथ एक 60 साल के बजुर्ग शव मिलने से हड़कंप मच गया। व्यक्ति को लूट कर उसका मर्डर करने की आशंका जताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम पूछड़ी, नई बस्ती सलीम धोबी (60 वर्ष) पुत्र शेर मौहम्मद झोपड़ी में अकेला रहता था। वह अपनी जमीन पीपलसाना, भोजपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से 16 लाख रुपये में बेचकर कल आया था और झोपड़ी में सो गया। आज सुबह झोपड़ी का दरवाजा खुला देखकर कुछ लोगों ने झोपड़ी के पास जाकर देखा तो अंदर खौफनाक नजारा नजर आया। सलीम धोबी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके सिर को बुरी तरह से कुचला गया था।
सूचना मिलने पर सीओ सुमित पांडे, कोतवाल सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिवार एवं अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वहीं घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
अभी यह तो पता नहीं चला कि वह अपनी जमीन बेचकर सारे 16 लाख रुपये लाया था या बयाने के 1.5 लाख रुपये लाया था। उसके पास से 50 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने उसके पैसे लूटने के चक्कर में उसका मर्डर किया है।



