बिग ब्रेकिंग : केदारनाथ के लिए उड़े हेलीकॉप्टर में आई खराबी, कराई आपात लैंडिंग

0
934

रुद्रप्रयाग (महानाद) : आज सुबह लगभग 7 बजे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने शेरसी से श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शन करने के लिए उड़ान भरी, लेकिन केदारनाथ से कुछ ही दूरी पर उसमें अचानक खराबी आ गई जिस कारण हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई।

मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर जो तीर्थ यात्रियों को लेकर शेरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, जिसमें तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में केदारनाथ हेलीपैड से पहले ही लैंडिंग कराई गई, जिसमें पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं तथा सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ दर्शनों के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here