spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

बिग ब्रेकिंग : कल सुबह 7 बजे से अग्रिम आदेशों तक उधम सिंह नगर में भारी वाहनों की नो एंट्री

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर ने कल सुबह 7 बजे से अग्रिम आदेशों तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दी है।

आपको बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर में रुद्रपुर/पंतनगर क्षेत्रार्न्तगत दिनांक 07-11-2023 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा एवं कन्टीजेन्सी रुट के अंतर्गत रुद्रपुर / पंतनगर / किच्छा की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 06-11- 2023 की प्रातः 7 बजे से अग्रिम आदेश तक जनपद में अन्तरराज्यीय व अन्तर- जनपदीय बॉर्डरों से एवं जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत समस्त प्रकार के भारी वाहन / माल वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एन्ट्री) किया जाता है एवं कन्टीजेन्सी रूट में किसी भी प्रकार वाहन खड़ा नहीं होगा जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है, वहीं पर रहेंगे।

अति आवश्यक सेवाओं (जैसे दूध, तेल टैंकर एवं धान के वाहन) का आवागमन यथावत रहेगा।

जनपद के एसएस हॉस्पिटल सितारगंज, सरकड़ा बॉर्डर, बरा चौकी, पुलभट्टा बॉर्डर, लालपुर टोल टैक्स, आदित्य चौक इन्टार्क फैक्ट्री के पास किच्छा, रामपुर बॉर्डर, महतोष मोड़, मोतियापुर, दिनेशपुर मोड़, रुद्रपुर में विशेषतयाः भारी वाहनों को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

निर्देश का उल्लंघन करने एवं अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles