रुद्रपुर (महानाद) : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 के दृष्टिगत कल दिनाँक 17.12.2023 को जनपद के विभिन्न स्थानों में भारी वाहनों हेतु नो एंट्री रहेगी।
एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया किजनपद के विभिन्न शहरों में दिनाँक 17.12.2023 रविवार को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें अत्यधिक संख्या में परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। जिससे जनपद में यातायात का दबाव अत्यधिक रहेगा व सड़क दुर्घटना घटित होने की आशंका रहेगी। उक्त परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत दिनांक 17.12. 2023 की प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक/अग्रिम आदेश तक जनपद में अन्तर-राज्यीय व अन्तर-जनपदीय बॉर्डरों से एवं जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत समस्त प्रकार के भारी वाहन / माल वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एन्ट्री) किया जाता है।
एसएसपी ने आदिश दिया है कि जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है, वहीं पर तटस्थ रहेगा। अति आवश्यकीय सेवाओं (जैसे दूध, तेल टैंकर एवं धान के वाहन) का आवागमन यथावत रहेगा।