देहरादून (महानाद): रेल मंत्रालय ने धामपुर-काशीपुर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्रालय द्वारा काशीपुर-धामपुर के बीच 58 किलोमीटर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में केन्द्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया गया था। इस रेल लाइन के बनने से सबसे ज्यादा फायदा काशीपुर, जसपुर, बाजपुर क्षेत्र के लोगों को होगा जिन्हें देहरादून, हरिद्वार, पंजाब आदि जगहों पर जाने के लिए काशीपुर से मुरादाबाद और फिर मुरादाबाद से धामपुर नहीं जाना पड़ेगा।
यह रेल लाईन पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड को जोड़ने का कार्य भी करेगी तथा पर्यटकों को भी इससे आवागमन में सुविधा होगी।