बिग ब्रेकिंग रुद्रपुर : अब पुलिस ने किया चेन स्नेचरों का एनकाउंटर

0
571

रुद्रपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर जिले केपुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस के हौंसले बुलंद हैं और अपराधियों पर पुलिस का कहर जारी है। आज सुबह पुलिस ने कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में अंतर्राज्यीय चैन स्नेचरों का एनकाउंटर कर अस्पताल पहुंचा दिया।

आपको बता दें कि चैन स्नेचिंग की घटना के दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। चेन स्नेचरों ने पुलिस पर फायर दिया जिस पर बचाव में पुलिस ने भी फायर किये जिसमें दोनों शातिर अपराधियों को भी गोली लग गईं जिसे बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनके पास घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी बरामद की गई है।

मौके पर पहुचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मूल रूप से बरेली के रहने वाले आकाश और नासिर शातिर अपराधी हैं तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान व उत्तराखंड में पूर्व में चान स्नेचिंग व लूट की की गई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वे बलात्कार व वाहन चोरी में के मामलों में भी जेल जा चुके हैं।

एसएसपी ने बताया कि इन शातिर अपराधियों के विरुद्ध बरेली (उत्तर प्रदेश), राजस्थान तथा ऊधम सिंह नगर में विभिन्न गंभीर धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here