कोटद्वार (महानाद): एक वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी पौड़ी ने एक चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
आपको बता दें कि श्रीनगर बाजार पुलिस चौकी का होली के मौके पर शराब पार्टी को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने इस पर संज्ञान लेते हुए श्रीनगर बाजार चौकी प्रभारी सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर लाईन हाजिर कर दिया।
वहीं, चौकी में तैनात सभी होमगार्ड्स को जिला कमांडेंट होम गार्ड कार्यालय को वापिस आफिस भेज कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।