बिग ब्रेकिंग : यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार

3
1536

Elvish Yadav Arrest नोएडा (महानाद) : नोएडा पुलिस ने फेमस यूट्यूबर एवं रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि विगत वर्ष नवंबर में पीपल फॉर एनिमल संस्था के गौरव गुप्ता ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया था कि नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है और वीडियो बनाए जाते हैं। इसके आधार पर ही ड्रग्स डिपार्टमेंट ने वन विभाग के साथ मिलकर सेक्टर- 51 के एक बैंक्वेट हॉल में छापेमारी कर रविनाथ, नारायण, जयकरन, राहुल और टीटूनाथ को पकड़े कर नोएडा में सांप का जहर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। उनके पास से 5 कोबरा सांप, एक घोड़ा पछाड़, एक अजगर और दो दोमुंहां सांप तथा सांप का जहर भी बरामद हुआ था। जांच के दौरान इसमें यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम सामने आया था।

उक्त मामले में आज, रविवार को सेक्टर 135 थाना पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here