बड़ी खाबर : उत्तराखंड के 15 पीसीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

0
137

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : शासन ने 15 पीसीएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है। उक्त अधिकारियों की जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में डीपीसी हो गई थी अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद इनको प्रमोशन दे दिया गया है।

इन 15 अधिकारियों में से 12 पीसीएस अधिकारियों को 8,900 के ग्रेड पे तथा 3 पीसीएस अधिकारियों को 7,600 के ग्रेड पे पर प्रमोशन मिल गया है। अपर सचिव कार्मिक कर्मेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

इन अधिकारियों में अपने बैच के टॉपर अरविंद पांडे तथा टिहरी में जिम्मेदारी संभाल रहे कृष्ण कुमार मिश्र शामिल हैं। वहीं तीसरे अधिकारी प्यारेलाल शाह हैं।

इसके अलावा जिन 12 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनमें- बंसीलाल राणा, जीवन सिंह नगन्याल, गिरधारी सिंह, नरेंद्र कुड़ियाल, चंद्र सिंह धर्मशत्तु, प्रताप शाह, हरक सिंह रावत, भगवत किशोर मिश्रा और रामदत्त पालीवाल का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here