बड़ी खबर : उत्तराखंड में बने 5 नये जिले

0
5854

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में 5 नये जिले बनाये गये हैं। लेकिन ये जिले भाजपा सरकार ने नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने बनाये हैं।

जी हां, उत्तराखंड भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान जहां एक और केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया था वहीं प्रदेश में 5 नए संगठनात्मक जिलों के लिए एक प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा था जिस पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अनुमति मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में ऋषिकेश, रुड़की, कोटद्वार, काशीपुर व रानीखेत नए संगठनिक जिले बनाए गए हैं ।

आपको बता दें कि प्रदेश में काशीपुर सहित 5 जगहों को जिला बनाने की मांग कई सालों से उठ रही है। लेकिन न कांग्रेस और न ही भाजपा ने जनता की इस मांग को पूरा किया है। अब ऐसे में भाजपा द्वारा पार्टी स्तर पर इन जगहों को जिला बनाना जनता के जले पर नमक छिड़कना जैसा है। क्योंकि यदि भाजपा एक पार्टी के तौर पर इन जगहों को जिला बनने के काबिल मानती है तो फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार इन जगहों को जिला क्यों नहीं बना रही है। यह एक सोचनीय प्रश्न है।