बड़ी खबर : केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार

0
843

सितारगंज (महानाद) : पुलिस ने केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 09.10.2022 को वार्ड नं. 11, बाईपास रोड, सितारगंज निवासी उमाशंकर द्विवेदी पुत्र मुन्नी लाल द्विवेदी ने थाना सितारगंज में उत्तराखण्ड सरकार के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के जीवन को क्षति पहुँचाने का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए 1- हीरा सिंह 2- सतनाम सिंह उर्फ सत्ता 3- हरभजन सिंह तथा 4- मौ. अजीज उर्फ गुड्डू के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर सं. 408 / 2022 धारा 115/120बी / 121ए / 34 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरु की गई तथा त्वरित कार्रवाई कर उक्त चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त हीरा सिंह ने बताया कि मेरा अवैध खनन का काम धन्धा बन्द हो गया था तथा सरकारी जमीन से गेहूं चोरी के मामले में जेल चला गया था। मुझे शक था कि ये सब केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की वजह से हुआ है। मैंने उसी दिन ठान लिया था कि सौरभ बहुगुणा को मारकर व नुकसान पहुंचाकर ही दम लूंगा। इसके लिए मैंने जेल में पूर्व से बन्द सतनाम सिंह उर्फ सत्ता से बात की। उसने जेल से बाहर आने के बाद हरभजन सिंह के साथ अजीज उर्फ गुड्डू से मिलने को कहा। जमानत पर आने के बाद मैं हरभजन व अजीज उर्फ गुड्डू से मिला। 20 लाख में बात हुयीं। 05 लाख 70 हजार रूपये एडवांस दिये बाकी काम होने के बाद देने को कहा। मैं मंत्री की सभाओं में जाकर उसकी गतिविधियों की सूचना अजीज उर्फ गुड्डू को देने लगा।

वहीं, अभियुक्त सतनाम सिंह उर्फ सत्ता ने बताया कि हल्द्वानी जेल में मुझे हीरा सिंह ने बताया कि सितारगंज में मेरा अवैध खनन का काम धन्धा था और गेहूं चोरी के मामले में भी जेल चला गया। उसे शक था कि यह केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की वजह से हुआ है। उसने मुझसे कहा कि मुझे केबिनेट मंत्री को नुकसान पहुंचाकर अपना बदला लेना है। मैंने उससे कहा कि जेल से बाहर जाने के बाद हरभजन सिंह से मिलना, वह तुम्हें अजीज उर्फ गुड्डू से मिलायेगा। पैरोल में आने के बाद हीरा सिंह मुझसे व हरभजन सिंह से मिला। उसने बताया कि उसने काम कराने के लिए अजीज उर्फ गुड्डू को 05 लाख 75 हजार रुपये दिये हैं।

उधर, अभियुक्त अजीज उर्फ गुड्डू ने बताया कि मुझे हरभजन सिंह ने हीरा सिंह से मिलवाया था। काम करवाने के लिए 20 लाख रुपये देने की बात हुयी। 05 लाख 70 एडवान्स व बाकी काम होने के बाद देने की बात हुयी। इस काम हेतु मैंने भी कुछ लोगों से बात की थी। उन्होंने भी मुझे काम करने के लिए आश्वस्त किया था। किन्तु काफी समय तक काम नहीं हुआ तो मैं पेरशान होने लगा। 03 लाख रुपये मां के इलाज में खर्च कर दिये थे।