नैनीताल (महानाद) : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कई इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआई के तबादले कर दिये हैं।
1. इंस्पेक्टर अरुण कुमार सैनीदृको फिर से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर बनाया गया है। बता दें कि विगत 16 दिसंबर 2023 को डीआईजी ने सस्पेंड कर लाइन भेजा था।
2. इंस्पेक्टर हरेंद्र चौधरीदृको कोतवाल हल्द्वानी से शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
3. प्रभारी उमेश कुमार मलिकदृको प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ से हल्द्वानी का कोतवाल बनाया गया है।
4. प्रभारी हेम चन्द्र पंतदृको पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ बनाया गया है।
5. एसओजी प्रभारी एसआई विजय पालदृको थाना हल्द्वानी भेजा गया है।
6. प्रभारी चौकी बैलपड़ाव एसआई अनीस अहमददृ को एसओजी का प्रभारी बनाया गया है।
7.थानाध्यक्ष भीमताल एसआई विरेंद्र सिंह बिष्टदृको थाना मुखानी भेजा गया है।
8. प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव एसआई जगदीप सिंह नेगीदृको थानाध्यक्ष भीमताल बनाया गया है।
9. प्रभारी चौकी गर्जिया एसआई प्रकाश पोखरियालदृकोे प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव बनाया गया है।
10. काठगोदाम थाने में तैनात एसआई राजवीर सिंह नेगीदृको प्रभारी चौकी गर्जिया बनाया गया है।
11. प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी एएसआई त्रिभुवन सिंहदृको थाना भीमताल भेजा गया है।
12. एसआई पंकज जोशीदृको पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी का प्रभार दिया गया है।
13. प्रभारी चौकी सलड़ी एसआई जसवीर सिंहदृ को थाना कालाढूंगी भेजा गया है।
14. प्रभारी चौकी धारी एसआई विजय कुमारदृको प्रभारी चौकी सलड़ी बनाया गया है।
15. भीमताल थाने में तैनात एसआई अरुण सिंह राणादृको प्रभारी चौकी धारी बनाया गया है।
16. महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी प्रभारी एसआई सुनीता कुंवरदृको काठगोदाम थाना भेजा गया है।
17. काठगोदाम थाने में तैनात एसआई लता खत्रीदृको प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी बनाया गया है।
18. प्रभारी चौकी ज्योलिकोट एसआई गुलाब सिंहदृको प्रभारी चौकी बैलपडाव बनाया गया है।
19. थाना तल्लीताल में तैनात एसआई श्याम सिंह बोरा को प्रभारी चौकी ज्योलिकोट बनाया गया है।