बड़ी खबर : बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव पर स्नेक वेनम की रेव पार्टी कराने का आरोप

0
1310

नोएडा (महानाद) : नोएडा व एनसीआर में रेव पार्टी करने और उसमें विदेशी युवतियों को बुलाने के मामले में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव सहित छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आपको बता दें कि भाजपा की कद्दावर नेता मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में तहरीर देर बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि एल्विश यादव नाम का यूट्यूबर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा व एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है। जिसमें विदेशी युवतियों को बुलाया जाता है जहां लोग स्नेक वैनम व नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं।

टीम के मुखबिर ने यूट्यूबर से संपर्क किया और उससे नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों और कोबरा वैनम का प्रबंध करने को कहा। जिसके बाद यूट्यूबर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और एल्विश का नाम लेकर बात करने के लिए कहा। एजेंट से बात करने के बाद रेव पार्टी सहित हर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया और एजेंट ने बताए गए स्थान पर सांप और साथी सहित आने की बात कही।

जिसके बाद उसे सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल बुलाया गया और इसकी सूचना डीएफओ नोएडा को दी गई। बताए गए स्थान पर पहुंचने के बाद टीम ने जिस भी सांप को देखने की इच्छा जाहिर की, गिरोह के लोगों ने उसे दिखाया। जिस पर मुखबिर से मिली सूचना पर मुहर लग गई और फिर मामले की सूचना नोएडा पुलिस और वन विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही सेक्टर-49 थाने की पुलिस और क्षेत्रीय वन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पांच लोगों बदरपुर निवासी राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ को हिरासत में ले लिया। उन लोगों की तलाशी लेने पर राहुल की कमर पर टंगे पिट्ठू बैग से एक प्लास्टिक की बोतल में भरा स्नेक वेनम मिला। सभी के पास से 9 जिंदा सांप मिले। जिसमें पांच कोबरा, एक अजगर, एक घोड़ा पछाड़ और दो दोमुहे सांप शामिल हैं।

मामले में जानकारी देते हुए डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि सांपों और उनके जहर को लेकर कुछ व्यापार की संभावना है। इसके लिए तैयारी की गई थी। वन विभाग, पुलिस विभाग और पीएफए द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई सांप बरामद हुए हैं। एक बोतल में जहर भी मिला है, जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में उसमें क्या है।

वहीं, भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा कि ये जो बंदा है इस पर हमारी बहुत दिनों से नजर थी। ये जो यूट्यूब के लिए वीडियो बनाता है उसमें ये अक्सर सांप पहनता है। इन सांपों में पाइथन हैं, कोबरा हैं और इनको इस्तेमाल करने की 7 साल की सजा है। संगीन जुर्म माना जाता है। बाद में पता चला कि ये सांपों का जहर बेचता है।

उधर, सांप का जहर सप्लाई कराने और तस्करी के आरोप लगने के बाद एल्विश यादव ने इंसटाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन पर लगे बताया आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं और वह जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। एल्विश ने कहा कि मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मीडिया मेरा नाम खराब ना करे। जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here