बड़ी खबर – जसपुर आएंगे दलाई लामा : बौद्ध मठ प्रभारी डॉ. आकी हितो

2
415

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बौद्धो के धर्मगुरु दलाई लामा जसपुर आयेंगे।

आपको बता दें कि वर्ल्ड फेलोशिप ऑफ बुद्धिस्ट्स यूथ के उपाध्यक्ष और बहादरपुर बौद्ध मठ के प्रभारी डॉ. आकी हितो ने दलाई लामा से धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में सौहार्दपूर्ण भेंट की। दलाई लामा को उन्होंने जसपुर के बहादरपुर में स्थित ऐतिहासिक बौद्व मठ में आने का न्योता भी दिया। उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार किया।

डॉ. आकी हितो ने बताया कि दलाई लामा से मिले आशीर्वाद और मार्गदर्शन उनके आगामी सामाजिक एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा कार्यक्रमों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके उपदेश और शांति का संदेश आज के युवाओं के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं। भेंट के दौरान वैश्विक स्तर पर युवाओं को आध्यात्मिकता, नैतिकता और मानवीय मूल्यों से जोड़ने को लेकर रचनात्मक चर्चा हुई।

वर्ल्ड फेलोशिप ऑफ बुद्धिस्ट्स यूथ की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी साझा की गई। उनकी यह मुलाकात न केवल भारत के युवाओं बल्कि विश्व भर में शांति और करुणा के संदेश को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here