सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के नाम पर लिंकेडिन पर फर्जी इन्टर्नशिप पेज बनाकर धोखाधड़ी करने का माला सामने आया है। सासंद के वरष्ठि निजी सचिव की शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने साहिल बब्बर नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुमदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के वरिष्ठ निजी सचिव डॉ. कमल किशोर ने एसएसपी देहरादून को शिकायती पत्र लिखकर बताया कि साहिल बब्बर नाम के व्यक्ति ने सांसद (राज्य सभा) डॉ. नरेश बंसल कार्यालय के नाम से लिकेडिन पर एक फर्जी इन्टर्नशिप का पेज बनाकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं अन्य लोगों के साथ धोखाधडी कर रहा है।
डॉ. कमल किशोर ने बताया कि उक्त एप पर साहिल बब्बर द्वारा दो महीने की पार्लियामेन्ट्री इन्टर्नशिप प्रोग्राम सांसद डॉ. नरेश बंसल के साथ किये जाने का वादा किया जा रहा है। साथ ही संसद घुमाने एवं 15 अगस्त, 2025 को लाल किले के पास (टिकट) तथा 26 जनवरी, 2026 की परेड के पास (टिकट) देने का वादा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सांसद के कार्यालय द्वारा इस प्रकार का कोई भी पेज नहीं बनाया गया है और ना ही किसी भी प्रकार की पार्लियामेन्ट्री इन्टर्नशिप प्रोग्राम किये जाने का वादा किया गया है। उक्त पेज के माध्यम से सांसद के कार्यालय की छवि धूमिल करने का कृत्य किया जा रहा है।
उन्होंने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
डॉ. कमल किशोर की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने साहिल बब्बर के खिलाफ बीएनएस की धारा 319(2), 336(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अमित कुमार के हवाले की है।
dehradun_news | MP_naresh_bansal_news



