spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर, अब इन्होंने दिया पीसीसी से दिया इस्तीफा…

पिथौरागढ़ (महानाद) : उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले चकराता विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक ने भी पीसीसी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। एक साथ दो इस्तीफे से राजनीति गर्मा गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चकराता विधायक प्रीतम सिंह (Chakrata MLA Pritam Singh) के बेटे अभिषेक सिंह के पीसीसी सदस्य पद से इस्तीफा देने के बाद, अब पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्यता से त्यागपत्र (Resignation from membership of Congress Committee) दे दिया है। जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने ईमेल के जरिए अपना इस्तीफा भेजा है। उन्होंने कहा कि पीसीसी में सदस्यों के चयन को लेकर वो सहमत नहीं है। जो लोग पात्र नहीं है, उन्हें तक पीसीसी बना दिया गया। इसी प्रकार विधायकों को पीसीसी सदस्य बनाने की भी जरूरत नहीं थी। विधायक तो नियमानुसार पीसीसी के विशेष आमंत्रित सदस्य होते ही हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles