बड़ी खबर : रामनगर का गर्जिया मंदिर 10 मई से 30 जून तक दर्शनों के लिए बंद

0
1802

रामनगर (महानाद) : यदि आप गर्मियों की इन छुट्टियों में रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर में माता के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। प्रशासन ने कल 10 मई से आगामी 30 जून तक माता के दर्शनों पर रोक लगा दी है।

आपको बता दें कि गर्जिया देवी मंदिर कोसी नदी के बीचो-बीच एक ऊंचे टीले पर स्थित है। पिछले वर्ष आई आपदा के कारण मंदिर के टीले में दरारें पड़ गई थीं जिस कारण माता के मंदिर को खतरा उत्पन्न हो गया है। सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में मंदिर के टीले की सुरक्षा के लिए तिरपाल लगाई गई थी और रुड़की आईआईटी के वैज्ञानिकों ने इसका सर्वे भी किया था।

Advertisement

मंदिर के टीले पर आई दरार के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए मंदिर का जीर्णाेद्धार करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए थे। मंदिर के टीले में लगातार बढ़ रही दरार को देखते हुए तहसीलदार कुलदीप पांडे की मौजूदगी में मंदिर समिति और प्रशासन की एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में मंदिर समिति के पदाधिकारी, दुकानदारों के साथ ही सिंचाई विभाग व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान बताया गया कि सरकार द्वारा मंदिर में आई दरारों के चलते 5.50 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है।

मामले की जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मयंक मित्तल ने बताया कि मंदिर के टीले के निर्माण को लेकर हुई बैठक में तय किया गया कि 10 मई से 30 जून तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा तथा मंदिर में सुबह और शाम मंदिर के पुजारी माता की आरती के लिए प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 30 जून के बाद मंदिर को पूर्व की भांति श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु खोला जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here