बड़ी खबर जसपुर : मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों ने किया वन विभाग की टीम पर हमला

0
1098

जसपुर (महानाद) : वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करने पर 10-15 बदमाशों पर उनकी टीम पर जानलेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर ललित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 01.09.2023 को रात्रि गश्त के दौरान पतरामपुर-हजीरो मार्ग पर एक ट्रैक्टर मिट्टी-रेता से भरा हुआ आता दिखाई दिया जिसको रोकने पर चालक भूपेन्द्र उर्फ चिन्दर पुत्र कालू ने मिट्टी गिराकर ट्रैक्टर सीपका की ओर भगा दिया, जिस पर टीम ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो 10-15 लोगों ने लाठी डन्डों से लैस होकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।

ललित कुमार ने बताया कि इस हमले में उनके दाहिने हाथ में एवं सिर में व मोहन सिंह मावड़ी को भी दाहिने हाथ में गम्भीर चोट आयी है। हमले के दौरान कुछ लोगों की पहचान हो पायी बाकी अन्य लोगों को अंधेरा होने के कारण पहचान नहीं पाये। हमलावरों में मुख्य रूप से
1. परमिन्दर सिंह उर्फ कालू पुत्र करतार सिंह
2. गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह, निवासी पतरामपुर, नई आबादी, सीपका, थाना जसपुर जिला ऊधम सिंह नगर
3. होशियार सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी पठानपुर, नई आबादी, सीपका, थाना जसपुर
4. गोपी उर्फ पटवारी (लोकल नाम) व अन्य नामालूम द्वारा हमला कर गाली गलौच करते हुए लाठी डन्डों से उनके व स्टाफ के साथ मारपीट की गयी।

वन क्षेत्राधिकारी ने पुलिस से अपील की है कि उक्त अपराधियों के खिलाफ राजकीय कार्यों में बाधा डालने एवं मारपीट कर घायल करने के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में सरकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करने में कोई कठिनाई न हो।

वनक्षेत्राधिकारी ललित कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने परमिन्दर, गुरप्रीत, होशियार, गोपी एवं भूपेन्द्र सहित 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 186, 332, 353 तथा 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच भूपाल राम पौड़ी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here