बड़ी खबर काशीपुर : अब हर मंगलवार एसएसपी मणिकांत मिश्रा करेंगे जन सुनवाई

0
835

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर/काशीपुर : अब पीड़ितों को न्याय पाने के लिए रुद्रपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा अब हर मंगलवार को एसपी सिटी काशीपुर के डिजाइन सेंटर स्थित ऑफिस में जन सुनवाई करेंगे।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने जब से जनपद उधम सिंह नगर का पदभार ग्रहण किया है तब से लगातार आमजन की समस्याओं को दूर करने और पीड़ितों को त्वरित न्याय देने के प्रयास में जुटे हैं। इसी क्रम में एसएसपी मिश्रा द्वारा काशीपुर क्षेत्र के दूर दराज के गाँव में रहने वाले पीड़ित आमजन/व्यक्ति/महिलाएं/ सीनियर सिटीजन जो किन्हीं कारणों से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में नहीं आ पाते। उनकी सुख सुविधा हेतु प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर स्थित कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक जन सुनवाई कर आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here