बड़ी खबर : अतिक्रमणकारी ठेले वालों पर काशीपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

0
709

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज पुलिस ने जेल रोड पर अतिक्रमण करने वाले ठेले स्वामियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दर्जन भर ठेले वालों को कातवाली में खड़ा करवा दिया।

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने में जुटा हुआ है और नगर निगम की टीम लगातार चालान काटने में लगी है लेकिन अतिक्रमणकारी भी इतने जिद्दी हैं कि इधर पुलिस उनका चालान काटकर उन्हें हटाती है। थोड़ी ही देर बाद वे फिर से वहीं ठेला लगाकार काम शुरु कर देते हैं।

एसआई अजीत सिंह ने बताया कि लगातार समझाने ओर चालान काटने के बाद भी ये ठेले वाले अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसलिए आज इन ठेलों को कोतवाली लाया गया है। हांलाकि ठेले वालों द्वारा भविष्य में अतिक्रमण न करने का वादा करने पर पुलिस दर्जन भर से ज्यादा ठेले वालों का 500 रुपये प्रति ठेला चालान काट कर उन्हें छोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here