बड़ी खबर : खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल को पुलिस ने लिया हिरासत में, इंटरनेट किया बंद

0
1597

जालंधर (महानाद) : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को आज पंजाब पुलिस ने नकोदर से हिरासत में लिया। उसके 6 सहयोगियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।

आपको बता दें कि पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में अपने एक करीबी को छुड़ाने के लिए घुस गये थे। उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी।

पंजाब पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे न डरें और ना ही अफवाह ना फैलाएं।

कौन है अमृतपाल?
आपको बता दें कि दुबई से आपराधिक और सामाजिक जुड़ाव रखने वाला बंदूकधारी स्वयंभू सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह भारत लौटने के बाद सुर्खियों में आया। अमृतपाल के पास लाइसेंसी हथियार रखने वाली उसकी अपनी सेना है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अमृतपाल कई विवादों, अपहरण और धमकियों के मामलों में शामिल रहा है। उसने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देते हुए कहा था कि उनका हश्र भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा होगा।

‘वारिस पंजाब दे’ कट्टरपंथियों का एक संगठन है, जिसकी स्थापना एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने की थी, सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

वहीं, पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं रविवार तक निलंबित कर दी गई हैं।