बड़ी खबर : हथियारों के दम पर बदमाशों ने लूट ली किराने की दुकान

0
720

हरिद्वार (महानाद) : लक्सर रोड पर चार हथियारबंद बदमाशों ने सड़क किनारे स्थित एक किराने की दुकान में घुसकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। लूट का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित ग्राम नूरपुर, पंजनहेड़ी में एक किराने की दुकान में बीती रात लगभग 9 बजे 4 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया और लाखों की लूटपाट को अंजाम दे दिया। दुकानदार ने बताया कि बदमाश नकद के अलावा उसके गले से सोने की चेन भी छीन कर ले गए हैं। बदमाशों ने लगभग 5 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। मेन रोड पर दुकान में हुई लूट की घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

मामले की जानकारी देते हुए जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया कि पंजनहेड़ी गांव में किराने की दुकान में लूट की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है, बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here