रुद्रपुर (महानाद) : निकाय चुनाव के लिए 30 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है और हर प्रत्याशी को जमानत राशि का चालान और चुनाव लड़ने के लिए अपना चुनावी खाता एसबीआई की शाखा में खोला जाना है। ऐसे में कल शनिवार और रविवार होने के कारण दो दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में डीएम उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने उधम सिंह नगर जिले के 8 शहरों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक-एक शाखा शनिवार और रविवार को भी खोले जाने के निर्देश दिये हैं।
डीएम उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने एसबीआई के रीजनल मैनजर, क्षेत्रीय कार्यालय रुद्रपुर तथा लीड डिस्ट्रिक मैनेजर, विकास भवन, रुद्रपुर को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र दिनांक 27 दिसम्बर 2024 का अवलोकन करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 23.12.2024 को नागर निकाय निर्वाचन की अधिसूचना निर्गत हो चुकी है। उक्त सूचना के अनुसार दिनांक 27.12.2024 से दिनांक 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है, जिस हेतु प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा करने एवं प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता खोले जाने के निर्देश दिये गये हैं।
अवगत कराना है कि दिनांक 28.12.2024 एवं 29.12.2024 को बैंक में अवकाश होने कारण उक्त कार्यावाही बाधित हो रही है। अतः जनपद की निम्न बैंक शाखाओं को दिनांक 28.12.2024 एवं 29.12.2024 खोले जाने के निर्देश दिये जाते हैं।