बड़ी खबर : काठगोदाम से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का बदल गया रूट

0
12962

हल्द्वानी (महानाद) : काठगोदाम से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। काठगोदाम से जैसलमेर तक जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का रूट आगामी 7 अगस्त तक के लिए बदल दिया गया है।

आपको बता दें कि काठगोदाम से जयपुर होते हुए जैसलमेर तक जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। यात्री सुविधाओं में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु जयपुर जंक्शन स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने हेतु 12 मई से 7 अगस्त, 2024 तक ब्लॉक दिये जाने के कारण रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को बदले गये रूट से चलाया जाएगा।

जैसलमेर से 29, 30 मई, 1 से 08 जून तथा 10 जून से 07 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रिंगस, रेनवाल स्टेशनों पर दिया जायेगा।

काठगोदाम से 28, 29 मई, 31 मई से 7 जून एवं 9 जून से 6 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर- फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी। यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव रेनवाल, रिंगस, श्री माधोपुर, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर दिया जायेगा।

जयपुर स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास कार्य के कारण गोमतीनगर से 29 मई से 07 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस के जयपुर पहुंचने के समय में भी परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी जयपुर स्टेशन पर 07.20 बजे के स्थान पर 07.50 बजे पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here