विकास अग्रवाल
नैनीताल (महानाद) : एसएसपी नैनीताल पंकज भट्टे ने 24 दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं।
आज दिनांक 8-8-2023 को श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निम्नलिखित उपनिरीक्षक नागरिक पुरुष के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थान पर किए गए हैंरू-
एसएसआई रामनगर अनीस अहमद को चौकी प्रभारी बैलपड़ाव बनाया गया है वहीं चौकी प्रभारी बैलपड़ाव वीरेन्द्र सिंह बिष्ट को भीमताल का थानाध्यक्ष बनाया गया है। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश चंद्र जोशी को रामनगर कोतवाली का नया एसएसआई द्वितीय बनाया गया है।
गर्जिया चौकी प्रभारी गगनदीप सिंह को थाना कालाढूॅंगी भेजा गया है। दीपक बिष्ट को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ढेला। प्रभारी चौकी ढेला रविन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी हीरानगर (रामनगर) बनाया गया है।
थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा को एसएसआई द्वितीय थाना लालकुआं बनाया गया है। चौकी प्रभारी लामाचौड़ कमित जोशी को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर बनाया गया है। एसआई सुनील गोस्वामी को थाना मुखानी से तबादला कर प्रभारी चौकी लामाचौड़ बनाया गया है।
प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव प्रकाश पोखरियाल को प्रभारी चौकी गर्जिया, कुमकुम धानिक को थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव बनाया गया है।
प्रभारी चौकी राजपुरा दिनेश चन्द्र जोशी को एफएफयू हल्द्वानी भेजा गया है। सुशील चन्द्र जोशी को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी राजपुरा बनाया गया है। प्रभारी चौकी मेडिकल हरि राम को से थाना बेतालघाट भेजा गया है।
प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर प्रवीण कुमार को प्रभारी चौकी मेडिकल, त्रिभुवन सिंह को थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर बनाया गया है। बबीता को थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा भेजा गया है।
प्रभारी चौकी हीरानगर धर्मेन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी मंगोली, प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता गुरविन्दर कौर को थाना मुखानी, गौरव जोशी को थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता (लालकुआं) बनाया गया है।
सिमरन को थाना चोरगलिया से थाना भीमताल, बबीता मेहरा को थाना मुखानी से थाना तल्लीताल, सुरभि राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया तथा मौ. यूनुस को एफएफयू से एसएसआई प्रथम, कोतवाली रामनगर बनाया गया है।