उधम सिंह नगर (महानाद): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशानुशार जन शिकायतों को सुनने एवं उसके त्वरित निस्तारण करने हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर ने अपनी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी, अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में दिनांक 11.5.2022 को आयोजित हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए गए थे कि पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में रहेंगे व जन शिकायतों का निस्तारण करेंगे।
इस क्रम में एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध / नगर / काशीपुर / समस्त क्षेत्राधिकारियों / समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक जन शिकायतों को सुनने एवं उसके त्वरित निस्तारण करने हेतु अपने-अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। यदि कोई अधिकारी किसी कारण से अपने कार्यालय अथवा जनपद से बाहर रहते है तो उनके लिंक अधिकारी द्वारा उक्त समयावधि में शिकायती संबंधी समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगें।
उपरोक्त आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।