बड़ी खबरः उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, दो मिनट में जानें कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले…

0
389

देहरादूनः  उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की गुरूवार को देहरादून सचिवालय में हुई बैठक खत्म हो गई है। बैठक में सात महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। जिसमें फ्री सिलेंडर सहित कई बड़े फैसले लिए गए है। जानिए कैबिनेट के फैसले…

  • हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर रिटायर्ड जज सरकार को रिपोर्ट देंगे।
  • अंत्योदय राशन कार्ड पर हर साल 3 सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे। जिसका लाभ 1,84,142 कार्ड धारको को मिलेगा ।
  • केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण को लेकर भी फैसला लिया गया है। जल्द एक मंजिल भवन को दो मंजिला बनाया जाएगा।
  • सरकार गन्ने पर शासकीय गारंटी देगी। गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी।
  • किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।
  • विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को मंजूरी दी गई है।
  • पशुपालन विभाग कृतम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 मैदान में पहाड़ में 50 दिए जाएगें।

गौरतलब है कि  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है बैठक में कुल 7 प्रस्ताव सामने आए जिसमें सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। जिस में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के समय जो जनता से वादा किया है उस वादे पर खरी उतरती दिखाई दी है।