spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

रामनगर से अतिक्रमण हटाने को पुलिस की बड़ी तैयारी, एसपी, सीओ, 8 प्लाटून पीएसी तैनात

रामनगर (महानाद) : एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में पुलिस ने वन विभाग की रिजर्व फॉरेसट भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की पूरी तैयारी कर ली है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। एसएसपी ने भारी मात्रा में बल तैनात करते हुए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी

आपको बता दें कि कल दिनांक 07.12.2025 को रामनगर के पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना है। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से संपूर्ण क्षेत्र को 05 सुपर जोन/जोन में विभाजित किया गया है। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र तथा सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल को नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नैनीताल रविकांत सेमवाल जोन के प्रभारी रहेंगे। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के सह प्रभारी निरीक्षक यातायात वेद प्रकाश भट्ट को बनाया गया है।

अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें, एएसपी-3, सीओ-3, इंस्पेक्टर/एसओ-8, एसआई/एएसआई-55, हे.कां./कां.-17, फायर यूनिट 4, एसडीआरएफ-3, टियर गैस-3, ड्रोन-2, बैरियर- 100, प्रिजन वैन-3, 8 प्लाटून पीएसी को भी नियुक्त किया गया है।

आज दिनांक 06.12.2025 को पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र द्वारा पुलिस बल की ब्रीफिंग कर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील जोशी को इस हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कड़े शब्दों में कहा है कि, कानूनी प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है तथा कुछ लोगों के विरुद्ध प्रीवेंटिव डिटेंशन की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। साथ संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी हेतु वीडियोग्राफी तथा ड्रोन टीमों को लगाया गया है।

उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है, किसी भी तरह से अनर्गल बयानबाजी, भड़काऊ संदेश अथवा लोगों को एकत्रित होने का आह्वान करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

ramnagar_news

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles