बड़ी कामयाबी : 10 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, भाईयों के साथ मिलकर चलाता है नशे का कारोबार, 2020 से था फरार

0
605

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसओजी ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उक्त बदमाश अपने भाईयों के साथ मिलकर नशे का गिरोह चलाता है और विगत 2022 से फरार चल रहा था।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा अपराध पर नियंत्रण हेतु प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त थाना पुलिस एवं एसओजी टीम को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा दिनांक 17/06/2022 को चैकिंग के दौरान थाना नानकमत्ता के एफआईआर सं. 260/2021 धारा 147/323/307/ 504/506/34 आईपीसी व एफआईआर सं. 308/2021 धारा 147/325/341/504/506/34 आईपीसी के वांछित एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी व 10 हजार रुपये के ईनामी हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उर्फ जस्सी पुत्र बग्गा सिंह निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर को मुखबिर की सूचना पर शनि मन्दिर के पास, खानपुर रोड, प्रीत विहार, रुद्रपुर से एक 315 बोर व 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार से किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त हरजिन्दर सिंह बाइक पर अपने घर ग्राम गिधौर से अपनी ससुराल खानपुर, नई बस्ती, बिलासपुर, जनपद रामपुर (उ.प्र.) जा रहा था। हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में एफआईआर सं. 386/2022 धारा में 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली ग्राम गिधौर में अपने भाई कक्का सिंह और सुवेग सिंह के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी का एक गिरोह चलाता ह।ै यह लोग बरेली से स्मैक लाकर नानकमत्ता, खटीमा, सितारगंज, टनकपुर, बनबसा, लोहाघाट आदि स्थानों पर स्मैक की तस्करी करते हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली ने बरेली के कई लोगों से स्मैक लाकर स्थानीय लोगों को स्मैक की तस्करी करने की बात कबूली है।

एसएसपी ने बताया कि हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली वर्ष 2020 से लगातार फरार चल रहा था, जो गिधौर और काला बूटा के जंगलों में अपने गिरोह के साथ स्मैक की तस्करी करता था। इसके खिलाफ नानकमत्ता थाने में पूर्व में कुल 6 अभियोग दर्ज हैं। हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली व उसके गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जायेगी।

एसएसपी ने बताया कि इसी नशे की तस्करी की बदौलत हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली द्वारा 2 ट्रैक्टर, 1 बुलेरो कार, 1 बुलेट मोटर साईकिल, 1 घर व कई प्लॉट खरीदे हैं। जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस से बचने के लिए हरजिन्दर उर्फ लाली ग्राम गिधौर व आस पास के जंगलों में छिप कर रह रहा था तथा स्मैक के साथ साथ अस्लाहों की तस्करी भी कर रहा था।