अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

0
558

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : बेलगढ़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। युवक नैनीताल में बंदी रक्षक के रूप में तैनात था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसआई मौहम्मद यूनुस ने बताया कि आज दोपहर को डायल 112 पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि रामनगर-हल्द्वानी मार्ग के समय बेलगढ़ के पास एक बाइक सवार को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है। घायल बाइक सवार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौहम्मद यूनुस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त चंद्रशेखर सिंह (28 वर्ष) निवासी ग्राम ऐराकोटे, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है। मृतक नैनीताल जनपद में बंदी रक्षक के पद पर तैनात था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here