बिना आरटीपीसीआर के जा रहे हैं नैनीताल घूमने? सावधान! पुलिस सीमा से ही कर देगी वापिस

0
75

नैनीताल (महानाद) : यदि आप बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लिए नैनीताल घूमने के लिए जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का नैनीताल पुलिस द्वारा कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। दूसरे प्रदेश से आने वाले ऐसे लोग जिनके पास 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं है उन्हें उत्तराखंड की सीमाओं से ही वापिस लौटाया जा रहा है।

बुधवार, 7 जुलाई 2021 को नैनीताल की सीमाओं से लगे विभिन्न बैरियरों जैसे चोरगलिया, बेल बाबा, टीपीनगर हल्द्वानी, लालकुआं बैरियर, पीरुमदारा बैरियर, रामनगर, गड़प्पू बैरियर कालाढूंगी, क्वारब बैरियर भवाली के जरिए जनपद नैनीताल की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 579 वाहनों में सवार 1680 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जिनमें से कोविड-19 टेस्ट (आरटीपीसीआर/रैपिड एंटीजन टेस्ट) कराकर ना आने वाले कुल 350 व्यक्तियों के 117 वाहनों को जनपद की सीमाओं से वापस भेज दिया गया। वहीं जनपद की सीमाओं में कुल 462 वाहनों सहित 1330 यात्रियों /पर्यटकों को प्रवेश दिया गया।

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि जनपद नैनीताल भ्रमण पर आने वाले समस्त यात्रियों/पर्यटकों से अनुरोध है कि नैनीताल भ्रमण से पूर्व स्वयं का कोविड-19 से संबंधित टेस्ट अवश्य कराएं तथा भ्रमण के दौरान कोविड-19 संबंधी रिपोर्ट पुलिस/स्वास्थ्य विभाग की चेकिंग के दौरान दिखाकर अपनी यात्रा को सुखद बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here