पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाकर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया।
भाजयुमो ने संकल्प दिवस के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रक्तदान शिविर लगाकर जन्मदिन मनाया। युवा मोर्चे के पदाधिकारियो ने सिंघल नर्सिंग होम स्थित भाजपा कार्यालय में जसपुर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया। जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने फीता काटकर किया।
वही डॉ. सिंघल ने बताया कि संकल्प दिवस के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन रक्तदान शिविर लगाकर मनाया जा रहा है। शिविर में रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र एवं स्मिृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में करीब 40 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया है।
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा कि आज हम सब भाजपा कार्यकर्ता जसपुर में एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन रक्तदान शिविर के माध्यम से आयोजित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। डॉ. सिंघल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा देश का विकास कर रही है। भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत देश शीर्ष पर पहुंचेगा।
रक्तदान शिविर में सिद्धार्थ मोहन सिंघल, सरवन सिद्धू, देवेंद्र सिंह, अंशुल अग्रवाल, जसवंत सिंह, सन्नी, दीपक गोस्वामी, थानेश्वर प्रसाद, अनुराग गौतम, आदर्श, हरि सिंह सैनी, आशीष चौहान, विशाल चौधरी, समरपाल सिंह, अनिल जोशी, विनोद कुमार, सूरज प्रजापति, हरजीत सिंह आदि ने रक्तदान किया।
इस मौके पर तरुण गहलौत, सुधीर विश्नोई, सुदेश कुमार, सरवन सिद्धु, गुंजन सुखीजा, विनोद प्रजापति, अभिषेक कुमार, अंकुर सक्सेना, बृजेश चौहान, ब्रजवीर चौधरी, अशोक खन्ना, निखिल राजपूत आदि मौजूद रहे।
वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके मोबाइल पर पूरे दिन सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन बधाई के मैसेज/ फोटो/वीडियो आदान प्रदान कर विशेष रूप से मनाया गया।