भीमताल में टिकट न मिलने से नाराज मनोज साह ने 300 समर्थकों के साथ छोड़ी भाजपा

0
210

सलीम अहमद
भीमताल (महानाद) : टिकटों का एलान किये जाने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के लिए परेशानियां बढ़तीही जा रही हैं। टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंडी अध्यक्ष ने अपने 300 कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 59 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही असंतुष्ट दावेदारों ने बगावत करनी शुरू कर दी है। भीमताल विधानसभा में राम सिंह कैड़ा को भारतीय जनता पार्टी का टिकट दिए जाने के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और दो बार मंडी समिति के अध्यक्ष रह चुके मनोज साह ने 300 समर्थकों के साथ आज अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 2022 का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
भीमताल में अपने समर्थकों की बुलाई बैठक में मनोज साह ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया। मनोज साह ने समर्थकों की मांग पर भारतीय जनता पार्टी से अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। लिहाजा भाजपा के लिए भीमताल विधानसभा में अब बड़ी मुसीबत सामने आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here