भाजपा नेता दीपक बाली बने ब्राह्मण महासभा के मुख्य संरक्षक

0
261

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने भाजपा नेता दीपक बाली को काशीपुर महानगर इकाई का मुख्य संरक्षक मनोनीत किया है।

महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महासचिव संजय शर्मा, सचिव शशिकांत शर्मा, संगठन मंत्री मोहित गौड़, कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा, प्रदेश संरक्षक विद्यार्थी भैया ने रामनगर रोड स्थित दीपक बाली के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा तथा पटका पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और भागवत गीता देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर महासभा के पदाधिकारियों ने बाली को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा। बाली ने ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह संस्था को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे और शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर मांग पत्र को उन्हें सौंपेंगे और मांग पत्र में रखी गई मांगों को पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे।

ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए पांच सूत्री मांग पत्र में मांग की है कि पूरे प्रदेश में परशुराम जयंती (10 मई) के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए, काशीपुर सिटी क्षेत्र में भगवान परशुराम जी के नाम पर किसी चौक/चौराहे को परशुराम चौक घोषित किया जाए, काशीपुर समेत प्रदेश के सभी मंदिरों के पुजारियों का मानदेय कम से कम 5-10 हजार रुपये निर्धारित किया जाए, प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए तथा भारत सरकार से मांग है कि सनातन धर्म संस्कृति रक्षा बोर्ड का गठन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here