मुरादाबाद : डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में भाजपा नेता गजेंद्र चौधरी गिरफ्तार

0
1131

मुरादाबाद (महानाद) : पुलिस ने डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में भाजपा नेता गजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर चौराहा, कुंज विहार निवासी आईएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बीपीएस लोचब ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी पर 2.65 लाख रुपये रंगदारी वसूलने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 19 सितंबर 2019 को गजेंद्र चौधरी ने अपने एक साथी के साथ उनके चैंबर में घुसकर उनके साथ गाली-गलौज की और पैसों की मांग की। मना करने पर उनसे 65 हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद 10 फरवरी 2022 को भी रात्रि के लगभग 8.30 बजे गजेंद्र चौधरी ने एक अज्ञात व्यक्ति को भेज कर फोन पर बात की और दो लाख रुपये की रंगदारी वसूली। जान-माल के खतरे को देखते हुए उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की। लेकिन इसके बाद भी आरोपी लगातार उन्हें धमकी देकर पैसों की मांग करता रहा।

डॉ. लोचब ने आरोप लगाया कि रकम नहीं देने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। डॉ. लोचब की पत्नी अंजू लोचब भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष हैं। जिसके बाद एसएसपी हेमराज मीना के आदेश पर मझोला थाने में गजेंद्र चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया गया।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि एसआई देवेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को जीरो पॉइंट के पास से आरोपी गजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। गजेंद्र चौधरी मूल रूप से डिलारी के गांव ईलर का रहने वाला है तथा वर्तमान में वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अवंतिका कालोनी में रहता है। आरोपी को कड़ी सुरक्षा में जिला अस्पताल लेजाकर मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here